पेट और आंतों में भारीपन महसूस होता है, इन फ्रूट्स को खाना शुरू कर दें 

Moneycontrol News March 18, 2024

कब्ज आज के समय में एक आम और तेजी से बढ़ती समस्या बन गया है

खानपान में गड़बड़ी के कारण  हर उम्र के लोग पेट साफ न होने से परेशान हैं

 पेट अगर कई दिनों तक साफ न हो, तो उसमें गंदगी जमा हो जाती है और सेहत बिगड़ने लगती है

अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यहां हम आपको ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं, जिनका सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है

पपीता में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है और इसमें Papain Enzyme होता है. ये दोनों ही चीजें पेट साफ कर कब्ज से छुटकारा दिला सकती हैं

Papaya

संतरा में फाइबर, विटामिन सी और पानी की भरपूर मात्रा होती है, जिससे कब्ज से राहत मिल सकती है

Orange

अमरूद में अन्य फलों की तुलना में अधिक मात्रा में डाइटरी फाइबर होता है. यह फाइबर पेट साफ करने में मदद करता है

Guava

कब्ज के मरीजों के लिए सेब भी रामबाण साबित हो सकता है. सेब में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पेट साफ होता है

Apple

 कीवी में पानी, फाइबर और विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पेट की समस्याएं दूर होती हैं

Kiwi

शकरकंद फाइबर का Source है. इसमें मौजूद फाइबर Excretion को सुधार करने में सहायता करता है

Sweet potato

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं