क्या फलों पर लगे स्टीकर का मतलब जानते हैं आप?

क्या कभी आपने फलों को ध्यान से देखा है.

आपने कई बार सेब पर स्टीकर जरूर देखे होंगे. 

लेकिन क्या इसपर लगे स्टीकर का मतलब आप जानते हैं?

खाद्य सुरक्षा अधिकारी लव कुमार गुप्ता ने इसपर जानकारी दी है.

फलों में कंपनी की ओर से स्टीकर  लगाए जाते हैं.

इसमें ब्रांडिंग के साथ कोडिंग भी की जाती है.

अगर स्टीकर पर 5 अंक हो और पहला अंक 9 से शुरू हो...

तो इसका मतलब है फल ऑर्गेनिक तरीके से उगाया गया है.

वहीं, अगर कोड की शुरुआत 8 अंक से होती है...

तो इसका मतलब है फल जैविक विधि से तैयार नहीं हुआ है.