black ant

2050 में ये सारी चीज भी खाएंगे इंसान!

assorted fruits on brown wooden bowls

आटा-चावल तो सब खाते हैं लेकिन क्‍या भव‍िष्‍य में भी इंसान यही खाएंगे.

एक्‍सपर्ट ने कुछ फ्यूचर फूड बताए हैं जो 2050 में इंसान खाते दिखेंगे.

An overhead shot of fruits, seeds and spices in bowls

पहला फ्यूचर फूड होंगे बग यानी कीड़े-मकौड़े, जो डायनिंग टेबल पर दिखेंगे.

black and red ladybug on green leaf
macro shot of assorted insects on green leaf

एक्‍सपर्ट के मुताबिक, इनमें प्रोटीन की मात्रा काफी ज्‍यादा इसल‍िए पसंद आएंगे.

दूसरे नंबर पर होंगे स्पिरुलिना शैवाल, यह अंडे-मक्‍खन और दूध का विकल्‍प बनेंगे.

Screenshot 2023-11-22 at 11.34.22 AM
Screenshot 2023-11-22 at 11.34.49 AM

प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी12, आयरन, मैग्नीशियम समेत 12 पोषक तत्‍व मौजूद

तीसरे नंबर पर लैब में बने मांस लोगों की पसंद होंगे क्‍योंकि इसकी डिमांड ज्‍यादा होगी.

Screenshot 2023-11-22 at 11.35.25 AM

20 साल के अंदर लगभग हर देश में लैब में बने मांस का उत्‍पादन शुरू हो जाएगा.

Screenshot 2023-11-22 at 11.35.46 AM
Screenshot 2023-11-22 at 11.36.26 AM

चौथे नंबर पर टैंक में पाली गई मछल‍ियां होंगी, लगभग हर घर में इनकी खेती होगी