किसने बनाया भारत मंडपम? जिसे विदेशी मेहमान देख बोले 'गजब इंडिया'!
जी20 बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा भारत मंडपम की हुई.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसे किसने तैयार किया है.
भारत मंडपम को आरकॉप एसोसिएट्स ने सिंगापुर की कंपनी एडास के साथ मिलकर तैयार किया.
इसके बनाने के पीछे संजय सिंह हैं जो आरकॉप एसोसिएट्स के डायरेक्टर और प्रोजेक्ट के आर्किटेक हैं.
सबसे खास है समिट हॉल के लिए तैयार चेक रिपब्लिक से मंगाया गया झूमर.
भारत मंडपम का कुल बजट करीब 2700 करोड़ रुपए था.
भारत मंडपम का कुल क्षेत्रफल 123 एकड़ यानी करीब 40 लाख वर्गफीट है.
इसे बनाने की शुरुआत अक्टूबर, 2016 से हुई थी.
PM मोदी ने 26 जुलाई, 2023 को इसका उद्घाटन किया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें