राजस्थान में यहां लेते हैं 22 प्रकार की गजक का स्वाद

सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है.

लोग सर्दियों के सीजन में जमकर खाने पीने का आंनद लेते हैं.

ऐसी ही जयपुर की फेमस गजक जिसके स्वाद की दिवानगी विदेशों तक है.

जयपुर में सर्दियों के सीजन में कई जगहों पर गजक बनाया जाती है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

जिनमें जयपुर की सबसे फेमस गजक के लिए दो ही नाम फेमस है. 

एक शाहू गजक और दूसरी नारायण जी गजक.

जिसके स्वाद को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

शाहू गजक पर 22 प्रकार की गजक बनाई जाती हैं.

जिनकी कीमत 200 रूपये किलों से लेकर 800 रूपये तक है.