गणेश चतुर्थी पर बप्पा के लिए बनाएं ये 5 स्वादिष्ट भोग

Anshumala

Published- Sep2, 2024

पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 7 सितंबर को होगा.

इस दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर भक्त पूजा, व्रत करते हैं. 

अनंत चतुर्दशी के दिन 17 सितंबर को गणेश चतुर्थी का समापन होगा.

पूजा में बप्पा को तरह-तरह के भोग चढ़ाए जाते हैं जैसे मोदक, लड्डू आदि.

मोदक गणेश जी का प्रिय है, इसे चावल के आटा, गुड़, नारियल से बनाते हैं.

चना दाल, गुड़ भर कर मीठी रोटी पूरन पोली भी आप इस दिन बना सकते हैं.

श्रीखंड दही से बनने वाला स्वीट डेजर्ट है, जिसे आप गणेश चतुर्थी के दिन बनाएं.

इस शुभ अवसर पर बेसन, सूजी, नारियल, बूंदी लड्डू बनाकर पाएं बप्पा का आशीर्वाद.

सूजी हलवा झटपट बनने वाली एक स्वीट डिश है जिसे आप प्रसाद में बना सकते हैं.