गणपति जी के साथ आप भी लीजिए इन प्रसाद का आनंद!

by Roopali Sharma | SEP 04, 2024

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था.  हर वर्ष इस तिथि को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो लगभग 10 दिनों  तक लगातार चलता है

इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन घरों में गणपति बप्पा को स्थापित किया जाता है, और विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना की जाती है

हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी का दिन सभी के लिए बहुत लाभकारी है.  इस तिथि पर ब्रह्म योग और चित्रा नक्षत्र का निर्माण हो रहा है

विघ्नहर्ता की पूजा के साथ-साथ उनके प्रिय भोग लगाने से हर इच्छा पूरी होती है. साथ ही सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. आइए भगवान गणेश के प्रिय भोग के बारे में जान लेते हैं

 गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आप भगवान गणेश को मोदक का भोग जरूर लगाएं. माना जाता है कि मोदक के भोग से गणेश जी प्रसन्न होते हैं 

Modak

भगवान गणेश को 10 दिनों तक प्रसाद के रूप में मोतीचूर के लड्डू चढ़ाए जा सकते हैं

Motichoor Ladoos

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश जी को खीर बहुत प्रिय है.  इसलिए उनके जन्मोत्सव के खास अवसर पर उन्हें खीर का भोग अवश्य लगाएं

Kheer

भगवान को चढ़ाया जाने वाला एक और लोकप्रिय भोग श्रीखंड है, जो एक सरल और पारंपरिक मिठाई है

Shrikhand

चने की दाल और गुड़ को मिलाकर बनाया जाने वाला एक लोकप्रिय व्यंजन, पूरन पोली भगवान गणेश को बहुत प्रिय है

Puran Poli

गणेश जी को बेसन की बर्फी का भोग लगाना बहुत शुभ होता है. आप गणेश चतुर्थी की पूजा में इसे जरूर रखें

Besan Burfi

केले का हलवा या शीरा गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को अर्पित किया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण भोग है

Banana Sheera

भगवान गणेश के लिए महाराष्ट्र में विशेष रूप से बनाया जाने वाला पारंपरिक भोग, सतोरी एक मीठी रोटी है

Satori