गणेश चतुर्थी पर बप्पा के लिए ऐसे बनाएं मोदक

मोदक गणेश जी को विशेष रूप से प्रिय होते हैं.

आप इसे घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं.

मोदक बनाने के लिए पहले उबले पानी में चावल का आटा डालें.

आटा में नमक और घी डालकर इसे अच्छी तरह से पका लें.

अब गुड़ और नारियल को साथ में पकाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.

आटे को गूंधकर छोटे-छोटे गोले बनाएं और भरावन भरें.

मोदक को स्टीमर में 10 से 15 मिनट तक भाप में पकाएं.

गणपति का फेवरेट भोग नारियल गुड़ मोदक तैयार है.

गणेश चतुर्थी के दिन आप पूजा में इसका भोग लगाएं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें