सूख जाता है शमी का पौधा? ऐसे रखें हरा-भरा

घर में शमी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है.

अधिकतर लोग शमी का पौधा लगाना पसंद करते हैं.

पौधे को गमले में हरा-भरा रखने के लिए गार्डनिंग टिप्स फॉलो करें.

शमी का पौधा मार्च-अप्रैल के बीच में लगाना बेस्ट है.

कटिंग से पौधा उगाने के लिए 6 इंच लम्बी डाल यूज करें.

बीज को 12-24 घंटे तक भिगोने के बाद मिट्टी में गाड़ दें.

गमले की मिट्टी सूखने के पहले हल्का पानी डालते रहें.

नया पौधा उगने पर गमले को 25-40 डिग्री तापमान में रखें.

शमी में खाद डालने और प्रूनिंग करने से पौधे की ग्रोथ तेज होगी.