गुलाब का पौधा लगाने से पहले जान ले ये बातें!

गुलाब का पौधा देखने में बेहद मनमोहक होता है.

कई लोग तो अपने घर में भी गुलाब का पौधा लगाते हैं.

आपको इसे घर में लगाने से पहले कुछ बातें जान लेनी चाहिए.

एक्सपर्ट किसान राम किशोर बताते हैं की,

गमले में 80% वर्मा कंपोस्ट होना जरूरी है.

मिट्टी में केजुआ खाद जरूर डालें.

हर 2-3 महीने में मिट्टी में कंपोस्ट देते रहें.

गुलाब के पौधे को धूप, हवादार और खुली जगह पर रखें.