लहसुन की ताकत कर देगी हैरान...गजब के हैं फायदे 

लहसुन का सदियों से रसोई से चोली दामन का साथ रहा है. 

यह हमारे खाने के जायके को बढ़ाने के साथ रोगों से भी बचाता है.

अपने जीवाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण लहसुन को औषधि माना है.  

यह इम्युनिटी मजबूत,  त्वचा और एलर्जी की समस्या दूर करता है.  

चमोली के गौचर अस्पताल में डॉ रजत ने इस पर जानकारी दी है.  

लहसुन पेट, दिल, सर्दी जुकाम, कब्ज जैसी बीमारियों को ठीक करता है.  

लहसुन एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है.   

इसे आप खाली पेट खाएं, तो शरीर को इसके ज्यादा फायदे मिलेंगे. 

यह डायरिया, डाइजेशन और भूख को स्टिम्युलेट कर स्ट्रेस को कंट्रोल करता है.