वो देश जहां लहसुन को वेतन के रूप में देते थे

मिस्र में लहसुन का खास महत्व था, इसे बहुत कीमती माना जाता था.

जब मिस्र में पिरामिड बन रही थी तो उसमें हजारों मजदूर का करते थे.

उन मजदूरों को जब वेतन के रूप में लहसुन दिया जाता था तो वो खुश हो जाते थे.

फिर इस लहसुन के जरिए बाजार से मनमाफिक चीजें खरीदते थे.

मिस्र में लहसुन का प्रियजनों को ममी के तौर पर दफनाने में भी खास महत्व था.

ममी में प्रियजनों के पार्थिव शरीर के साथ लेप करके उसमें लहसुन को संरक्षित करते थे.

जो समाज में जितना बड़ा होता था, उसकी ममी में उतनी ही उच्च कोटि का लहसुन का गुच्छा रखते थे.

मिस्र में तूतनखामुन की कब्र में 1325 ईसापूर्व का लहसुन साथ पाया गया.

लहसुन का उपयोग 7,000 वर्षों से अधिक समय से औषधीय पौधे और खाद्य स्रोत के रूप में हो रहा है.