KAMLESH RAI
भारत के पूर्व कोच रहे साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया. कर्स्टन को इस्तीफा देने को पीसीबी ने मजबूर किया. वह 6 महीने तक पाकिस्तान के टी20 और वनडे टीम के कोच रहे.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोच पद से हटाना चाहता था. इसलिए पीसीबी ने उनके खिलाफ ऐसा माहौल बनाया कि उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच बनाते समय गैरी कर्स्टन से जो वादा किया था, उससे वह मुकर गया. मतलब की कर्स्टन ने कोच बनते समय कहा था कि टीम चयन में वो भी शामिल होंगे. लेकिन पीसीबी ने इस वादे को तोड़ दिया.
पीसीबी ने हाल में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. इसके लिए कर्स्टन ने खूब होमवर्क किया था, लेकिन टीम चयन में कर्स्टन की एक ना चली. पीसीबी ने अपने पसंद के मुताबिक खिलाड़ी चुन लिए.
इसके बाद गैरी कर्स्टन बहुत आहत हुए. इसी वजह से गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 और वनडे के हेड कोच पद से इस्तीफा देना मुनासिब समझा.
गैरी कस्टर्न क्रिकेट जगत के जाने माने कोच हैं. उनका अचानक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देना पीसीबी पर ढेरों सवाल खड़ा करता है.
साउथ अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपने कोचिंग काल में भारत को 2011 में वनडे विश्व कप विजेता बनाया था.
56 साल के गैरी कर्स्टन 6 महीने पहले ही पद संभाला था. पीसीबी के बढ़ते प्रभाव की वजह गैरी खुद को अकेला महसूस कर रहे थे.