GATE और IIT JAM में  क्या है फर्क?

GATE और IIT JAM एक नेशनल लेवल की परीक्षा है.

दोनों ही एंट्रेंस  एग्जाम है.

इन दोनों एग्जाम के जरिए IIT, NIT में एडमिशन मिलता है.

इसके जरिए IIT, NIT से  PG कर सकते हैं.

दोनों परीक्षाएं एक ही लेवल पर होती है.

लेकिन इन परीक्षाओं  के विषय, पैटर्न और योग्यता अलग होती है.

GATE 29 विषयों के लिए होती है.

वहीं IIT JAM 7 विषयों के लिए आयोजित की  जाती है.

GATE में 1, IIT JAM में दो विषयों के लिए  आवेदन कर सकते हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें