अनोखा देश जहां समारोह में जल्दी आने वालों की नहीं होती पूछ!
कई जगहों पर देर से आने वालों से लोग नाराज हो जाते हैं.
पर दक्षिण अमेरिका के वेनेजुएला में ऐसा नहीं है.
वेनेजुएला में देर से आने वालों का आदर होता है. ये यहां की अनोखी परंपरा है.
यहां हर फंक्शन में 15 मिनट से 1 घंटे देर से आना आम बात होती है.
देर से आना यहां के ट्रेडिशन में ही शामिल है.
अगर कोई इवेंट 8 बजे शुरू होना हो तो वो 9 या 10 बजे शुरू होता है.
अब सवाल ये उठता है कि इस विचित्र मान्यता का कारण क्या है.
यहां जल्दी आना ये दर्शाता है कि मेहमान लालची है और ज्यादा ही उत्सुक है.
अगर मेजबान ने तैयारी पूरी नहीं की तो उस दौरान पूरा करने का मौका होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें