Ashutosh Asthana | OCT 14, 2024
उत्तरी आयरलैंड के उत्तरी तट के करीब 6 कीलोटीर इलाके में एंट्रिम पठार मौजूद है.
इस पठार के कोनों पर विचित्र पत्थर हैं. ये पत्थर सीढ़ीनुमा हैं जो पिलर के जैसे बने हैं.
इनकी संख्या इस इलाके में लगभग 40 हजार है. ये दिखने में हेक्सागन आकार के हैं.
6 कोनों वाले सीढ़ीनुमा ये पत्थर पूरी तरह से प्राकृतिक हैं.
ये 5-6 करोड़ साल पुराने हैं. इन्हें जायंट कॉजवे कहते हैं.
इन पत्थरों का निर्माण ज्वालामुखी फटने से निकलने वाले लावा से हुआ.
जब ये लावा बहकर समुद्र के पास आया तो ठंगा हो गया.
धीरे-धीरे ये बनना शुरू हो गया और देखते ही देखते बसॉल्ट पत्थर बन गया.
साल 1986 में इस साइट को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित कर दिया गया.