GK: भारत का एकमात्र भेड़िया अभयारण्य कहां है?
दुनिया में भेड़ियों की मुख्य तौर पर तीन प्रजातियां और करीब 40 उप प्रजातियां मौजूद हैं.
भेड़ियों की तीन प्रजातियां- ग्रेड वुल्फ, यूरेशियन और रेड वुल्फ हैं.
भारत में ग्रे वुल्फ की उप प्रजाति कैनिस ल्यूपस पैलिप्स भेड़िए पाए जाते हैं. इन्हें इंडियन ग्रे वुल्फ भी कहते हैं.
भारत में पाए जाने वाले भेड़िये इंडियन वुल्फ भूरे और कम फर वाले होते हैं.
इंडियन वुल्फ को आईयूसीएन ने रेड लिस्ट में डाल रखा है. ये विलुप्त होने की कगार पर हैं.
भारत में इंडियन वुल्फ की संख्या सिर्फ 2000 से 3000 रह गई है.
भेड़िये दो किलोमीटर दूर से ही सूंघ और सुन सकते हैं.
भेड़ियों की औसत उम्र 13 साल होती है, लेकिन कम ही भेड़िये 13 साल जी पाते हैं.
भारत में एकमात्र भेड़िया अभयारण्य झारखंड के लातेहार जिला के महुआडांड़ में हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें