GK : किस देश में हैं सबसे अधिक स्काईस्क्रैपर, भारत का ये है स्थान
स्काई स्क्रैपर के मामले में चीन नंबर-1 है. यहां 3314 स्काईस्क्रैपर हैं. जिसमें से 120 की ऊंचाई 300 मीटर से ज्यादा है.
स्काईस्क्रैपर के मामले में अमेरिका दूसरे नंबर पर है. यहां 899 स्काईक्रैपर हैं. एक तिहाई गगनचुंबी इमारतें न्यूयार्क सिटी में हैं.
सबसे अधिक स्काईस्क्रैपर वाले देशों में यूएई तीसरे नंबर पर है. इसके पास दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है. जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है.
मलेशिया 295 स्काईस्क्रैपर के साथ चौथे स्थान पर है. यह एशिया में सबसे अधिक स्काईस्क्रैपर वाला देश है.
सबसे अधिक ऊंची इमारतों वाले देशों की लिस्ट में जापान पांचवें पायदान पर है. यहां 283 स्काईस्क्रैपर हैं.
साउथ कोरिया में 277 स्काईस्क्रैपर हैं. जिसमें से 7 इमारतों की ऊंचाई 300 मीटर से ज्यादा है. यह लिस्ट में छठवें स्थान पर है.
कनाडा 159 स्काईस्क्रैपर के साथ सातवें नंबर पर है. इसका अधिकांश विकास शहरों पर केंद्रित है. लेकिन एक भी इमारत की ऊंचाई 300 मीटर नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया स्काईस्क्रैपर वाले देशों की लिस्ट में आठवें नंबर पर है. यहां 158 स्काईस्क्रैपर हैं. दो बिल्डिंग की ऊंचाई 300 मीटर से ज्यादा है.
भारत 122 स्काईस्क्रैपर के साथ लिस्ट में 12वें नंबर पर है. यहां सिर्फ एक इमारत ऐसी है, जिसकी ऊंचाई 300 मीटर से ज्यादा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें