बाजार खुलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक लगा 20% का अपर सर्किट!
Moneycontrol News April 09, 2024
ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है
9 अप्रैल को BSE पर ग्लैंड फार्मा शेयरों ने 20 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाते हुए अपर सर्किट हिट कर दिया
9 अप्रैल को ग्लैंड फॉर्मा के शेयर 1,611.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. और BSE पर ग्लैंड फार्मा के 5,43,795 शेयरों ने हैंड एक्सचेंज किए
एक साल पहले समान तिमाही में ग्लैंड फॉर्मा का EBITDA मार्जिन 31.5 फीसदी के मुकाबले 24.3 फीसदी कम था
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 1,490-1,500 रुपये प्रति शेयर तय किया था. IPO 2.6 गुना भरा था
इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग भी जोरदार हुई थी. ये IPO इश्यू प्राइस से 14% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था
बता दें,
ग्लैंड फार्मा
हैदराबाद की कंपनी है. इसकी स्थापना 1978 में PVN राजू ने की थी. कंपनी जेनरिक इंजेक्टेबल फार्मा प्रोडक्ट बनाती है
पिछले पांच दिनों में ग्लैंड फार्मा के शेयरों में 24.21 फीसदी की तेजी आई है
वहीं, पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 48.52 फीसदी का रिटर्न दिया है
पिछले छह महीने में ये स्टॉक 20 फीसदी से अधिक उछला है. हालांकि, पिछले एक साल स्टॉक में 30.81 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है