यहां गाय पहनती है जूती! जानें खासियत

आपने इंसानों को जूता पहने जरूर देखा होगा. 

क्या कभी गायों के पैर में जूती देखी है? 

गोड्डा के डुमरियाहट बाजार में गाय को लोहे की जूती पहनाई जाती है. 

घोड़े की तरह चलती गाय के पैर का निचला हिस्सा घिस जाता है. 

अधिक वजन वाली गाय अधिक देर तक चल नहीं पाती है.

इस वजह से गाय को भी लोहे का नाल पहनाया जाता है.  

जिसे कील की मदद से पैर में ठोका जाता है. 

यहां एक गाय के चारों पैर में नाल ठोकने का 50 रुपए लेते हैं.  

हर हटिया में करीब 50 से 100 गाय को नाल ठोक लेते हैं.