सोने और चांदी के तार से बनी है ये पोशाक, कीमत कर देगी हैरान

शादियों का सीजन शुरू होते ही महिलाएं कपड़े, साड़ी खरीदने लगती है.

इन दिनों उदयपुर के बाजार में एक खास प्रकार की ड्रेस आई है.  

इस ब्राइडल ड्रेस की कीमत करीब एक लाख रुपए से शुरू होती है.  

यह ड्रेस डंके की पोशाक कहलाती है, जो उदयपुर शहर के फेमस हैंड वर्क में से एक है. 

इस ड्रेस को चांदी और सोने से तैयार किया जाता है.  

इन ड्रेस को खास तौर पर नई दुल्हनों के लिए बनवाया जाता है.  

उदयपुर शहर के रंगवाला रजवाड़ी पोशाक घर में ये तैयार होती है.

इस पोशाक को बनाने में 3 से 5 कारीगरो को करीब 7 से 8 दिन तक का समय लगता है.   

उदयपुर ही नही देश के विभिन्न हिस्सों से इन पोशाकों के ऑडर्स आते हैं.