Yes Bank सहित इन बैंकिंग स्टॉक्स से तुरंत निकलें!

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने SBI, ICICI बैंक और Yes Bank के शेयर की रेटिंग घटा दी है

Goldman Sachs ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान औसतन 5% से 2% तक की कटौती हो सकती है

ऐसे में Consumer Retail की तुलना में कमर्शियल रिटेल को प्राथमिकता देते हैं और भविष्य में इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद है

बैंक की आय के अनुमान में FY25E/26E के लिए 7 और 5% की कटौती की है, जिसका मुख्य कारण फंड की अधिक लागत है

SBI

रेटिंग को घटाकर 2 महीने का टारगेट प्राइस 741 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

ब्रोकरेज ने बैंक के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है और टारगेट प्राइस 1179 रुपये से घटाकर 1086 रुपये प्रति शेयर सेट किया है

ICICI Bank

 BSE पर ICICI Bank का शेयर 23 फरवरी को लाल निशान में फ्लैट लेवल पर क्लोज हुआ

पिछले 3 महीनों में यस बैंक स्टॉक में 36 प्रतिशत और पिछले 12 महीनों में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

Yes Bank

Goldman Sachs ने यस बैंक शेयर की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से डाउनग्रेड करके 'सेल' कर दिया है

BSE पर यस बैंक के शेयर 23 फरवरी को 3.42% की गिरावट के साथ 26.23 रुपये पर बंद हुए हैं