भारत में 5 GST स्लैब, इन देशों में केवल 1 या दो

by Malkhan Singh| SEP 19, 2024

राज्यों और केंद्र के टैक्स को मिलाकर एक GST लागू किया गया था.

भारत में अलग-अलग आइटमों पर फिलहाल 5 टैक्स स्लैब लागू हैं.

इन टैक्स स्लैब में 0%, 5%, 12%, 18% और 28% शामिल हैं.

जरूरी आइटमों पर कम तो लग्जरी पर अधिक GST लगाया गया है.

कई बड़े देश ऐसे हैं, जहां केवल एक और दो ही जीएसटी स्लैब हैं.

सिंगापुर में सिर्फ एक ही जीएसटी स्लैब है, जो 8 प्रतिशत है.

न्यूज़ीलैंड में जीएसटी 15 प्रतिशत पर फिक्स है. इसमें कोई छूट नहीं है. 

आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में 10% GST लगता है.

कनाडा में दो टैक्स स्लैब हैं. 5 प्रतिशत और 13-15 प्रतिशत तक.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें