गूगल मैप ने लॉन्च किया इमर्सिव व्यू टूल, घर बैठे दिखेंगे दुनिया के सुंदर नजारे

गूगल मैप ने अपना एक शानदार टूल लॉन्च किया है.

इस टूल की मदद से आप घर बैठे दुनिया के शानदार नजारों के साथ लाइव व्यू भी देख सकेंगे.

दरअसल, गूगल ने इमर्सिव व्यू नाम के एक टूल को पेश किया है.

ये टूल यूजर्स को सटीक 3D मॉडल के साथ शहरों का पता लगाने में मदद करेगा.

इतना ही नहीं, ये किसी इमारत को अंदर से भी देखने की अनुमति देगा.

गूगल के मुताबिक, इस टूल का उद्देश्य लोगों को सुंदर मार्गों की खोज करने में मदद करना है.

साथ ही उन रास्तों के मौसम और ट्रैफिक की सटीक जानकारी देना है.

बता दें कि गूगल ने ये टूल लंदन , डबलिन और पेरिस समेत 15 शहरों में पेश किया है.

अब इस टूल को 50 शहरों में पेश करने की योजना है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें