गूगल ने वही किया जिस बात का डर था, बंद किया ये ऐप

गूगल ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप GPay को बंद कर दिया है.

गूगल GPay अमेरिका में 4 जून 2024 से प्ले स्टोर से हट गया है.

कंपनी ने ये फैसला गूगल वॉलेट ऐप को प्रमोट करने के लिए लिया है.

यूजर्स को गूगल वॉलेट (Google Wallet) पर जाने की सलाह दी है.

गूगल ने सबसे पहले साल 2011 में गूगल वॉलेट लॉन्च किया था.

गूगल पे सर्विस को यूजर्स Google Wallet ऐप के जरिए यूज कर सकेंगे

अमेरिकी यूजर अब गूगल पे के जरिए न पैसे भेज पाएंगे और न ही ले सकेंगे.

GPay के भारतीय यूजर्स को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.

अमेरिका में बंद होने के बाद ऐप भारत और सिंगापुर में काम करता रहेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें