ये थी मुगलों की पसंदीदा रोटी, न मिलने पर भड़क जाते थे
गोरखपुर में जायके का स्वाद लेने के लिए लोग अपने स्पॉट पर जाना पसंद करते हैं.
हर तरह के जायके का स्वाद शहर में मौजूद है.
गोरखपुर में शहर में एक ऐसी जगह और एक ऐसी दुकान है.
जो पिछले 70 सालों से मुगलों के दस्तरखान में बनने वाले बकर खान रोटी तैयार करता है.
इस रोटी को खाने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ भी लगती है.
गोरखपुर के घंटाघर में मौजूद निजामिया होटल इसकी शुरुआत साल 1958 में की गई थी.
इसे खाने के लिए सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है.
दुकान पर मौजूद रियाज बताते हैं कि, यह रोटी 15 रुपए की मिलती.
इसके साथ कस्टमर को चिकन, मटन सर्व किया जाता है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी