गेंदा फूल की खेती से एक बार में होगा लाखों का
मुनाफा!
Moneycontrol News August 21, 2024
By Roopali Sharma
बिहार के किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बड़े स्तर पर फूलों की भी खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें अच्छी कमाई भी हो रही है
गेंदा फूल की
कभी कम न होने वाली मांग को देखते हुए बिहार सरकार किसानों को इसकी खेती के लिए प्रेरित कर रही हैं
राज्य सरकार की ओर से भी प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को सब्सिडी दी जा रही है
बरसात के मौसम में फूलों की खेती करना बेहतर है. क्योंकि इस मौसम में पौधों को लगने की उम्मीद ज्यादा रहती है
अगर आप सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
एक हेक्टेयर में गेंदे की खेती करने की लागत लगभग 40,000 रुपये आती है. जिसमें सरकार द्वारा किसानों को 70 फीसदी अनुदान भी दिया जाएगा
किसान गेंदा फूल की खेती कर एक हेक्टेयर में 20 से 25 टन उत्पादन ले सकते हैं, यह 60 से 65 दिन में तैयार हो जाता है
उद्यान विभाग ज्यादा उत्पादन के लिए इस वर्ष नई वेरायटी के पूसा नारंगी गेंदे के फूल की खेती की योजना बनाई है
वहीं पौधे से तीन या चार बार फूल की तुड़ाई होती है. एक बार में इससे 3 से 4 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं