अब UP में भी होगी मखाने की खेती

अब यूपी के किसान भी मखाने की खेती कर सकेंगे.

इसकी शुरुआत वाराणसी से होगी.

ट्रेनिंग के लिए किसानों को बिहार भेजा जाएगा.

वाराणसी हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर ज्योति कुमार सिंह बताते हैं कि,

वाराणसी के 8 ब्लॉक से 25 किसानों का चयन किया गया है.

ट्रेनिंग के बाद वाराणसी और आसपास के जिलों में खेती होगी.

सरकार प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये का भी अनुदान देगी.

शुरुआती खेती 10 हेक्टेयर में की जाएगी.

मखाने की खेती से किसानों की अच्छी कमाई होगी.