विंडफॉल टैक्स अब '0', जानें क्यों खत्म हुआ

केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स खत्म कर दिया है.

इसे पहली बार जुलाई 2022 में लगाया गया था.

क्या आप जानते हैं आखिर विंडफॉल टैक्स क्या है?

विंडफॉल टैक्स का आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है.

यह टैक्स कच्चे तेल का उत्पादन करने वाली कंपनियों पर लगता था.

विंडफॉल टैक्स, विशेष हालात में होने वाले फायदे पर लगता है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पेट्रोल की कीमतें तेजी से बढ़ी थीं.

कीमतों के बढ़ने से ONGC जैसी कंपनियों का फायदा हुआ था.

इसके बाद सरकार ने विंडफॉल टैक्स लगाया था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें