Shikha Pandey
गोविंदा इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. इन दिनों वो पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चाओं में हैं.
govinda_herono1/
'हीरो नंबर 1' का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपना फिल्मी करियर साल 1986 में आई लव 86 फिल्म से शुरू किया था.
govinda_herono1/
उनकी पहली फिल्म ही हिट साबित हुई और इसके बाद तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर संसद का रास्ता भी तय कर लिया.
govinda_herono1/
गोविंदा भले ही फिल्मों में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन होटल बिजनेस और विज्ञापनों के जरिये आज भी सालाना 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं.
govinda_herono1/
गोविंदा आज भी एक फिल्म का 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि इंडोर्समेंट के लिए भी प्रति ब्रांड 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस वसूलते हैं.
govinda_herono1/
उनके पास मुंबई में कई संपत्तियां हैं. उनके पास दो घर हैं, एक जुहू के केडिया पार्क में और दूसरा मड आईलैंड में है. इसके अलावा उनका एक बंगला कोलकाता में भी है.
govinda_herono1/
इसके अलावा गोविंदा ने कई रियल एस्टेट में भी निवेश किए हैं, जिससे उन्हें अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने में मदद मिली है.
govinda_herono1/
उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है.उनके पास हुंडई क्रेटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
govinda_herono1/
साल 2004 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनके पास 14 करोड़ की संपत्ति है.
govinda_herono1/
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब 20 साल बाद उनकी कुल संपत्ति करीब 150 से 170 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है.
govinda_herono1/