वो कौन-सा मैटेरियल है जो स्टील और हीरे से भी है मजबूत? खूबियां भी हैरान करने वाली

क्या आप किसी ऐसे मैटेरियल के बारे में जानते हैं, जो स्टील और हीरे से भी मजबूत है?

बहुत कम ही लोग होंगे, जिन्हें इसके बारे में जानकारी होगी.

लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा एक मैटेरियल ग्राफीन है.

ग्राफीन को दुनिया का सबसे मजबूत मैटेरियल माना जाता है, जिसके आगे हीरा-स्टील कुछ भी नहीं.

यह स्टील से 200 गुना स्ट्रॉन्ग, लेकिन 6 गुना हल्का होता है.

वहीं, यह मैटेरियल हीरे से 40 गुना अधिक स्ट्रॉन्ग होता है.

बेहद मजबूत होने के अलावा ग्राफीन में और भी कई चमत्कारिक खूबियां होती हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राफीन एक वंडर मैटेरियल है, जिसे ग्रेफाइट से निकाला जाता है.

ग्राफीन इलेक्ट्रिसिटी का बहुत अच्छा कंडक्टर है, जो लगभग पूरी तरह से पारदर्शी होता है.