'जहाज़ों का कब्रिस्तान', यहां दफन हैं 80 शिप, देखते ही देखते बन गईं पत्थर!
पर्टन हल्क्स इंग्लैंड के ग्लोसेस्टरशायर में सवर्न नदी के पास है.
इस जगह को जहाजों का कब्रिस्तान माना जाता है.
कारण है यहां मौजूद दर्जनों शिप्स जो यहां मुर्दा की तरह पड़ी हुई हैं.
200 साल पहले सवर्न नदी के पास एक नहर बनाई गई थी.
पर्टन इलाके में नहर और नदी के बीच की दूरी सिर्फ 50 मीटर थी जो काफी कम थी.
बाढ़ की वजह से जमीन पर पानी भर जाता था. इस कारण जमीन को बचाना अनिवार्य हो गया.
1909 में नदी के किनारे 80 पुरानी शिप्स को रखा गया जिससे पानी उससे टकराकर लौट जाए.
शिप्स में छेद किए गए जिससे पानी के साथ की मिट्टी उसमें बैठकर उसे ठोस बना दे.
मिट्टी जमते-जमते ये शिप्स पत्थर की तरह सख्त बन गईं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें