The Great Khali: पत्थर तोड़ने से लेकर WWE का सफर...
खली का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ और वह वहीं पले बढ़े.
वह बचपन से ही भारी भरकम शरीर के साथ बड़े हुए हैं.
इस कारण लोग उनसे अपना भारी भरकम काम निकलवाया करते थे.
खली बचपन में पत्थर तोड़ने का काम करते थे, उनका शरीर लंबा चौड़ा था.
उनके गांव में लोग खली से भारी सामान उठवाने जैसा काम करवाते थे.
खली के WWE में जाने का सफर रोमांचक रहा है.
रेसलर डोरियन यटेस से उनकी मुलाकात उनके एक दोस्त ने कराई थी.
डोरियन खली के शरीर को देख आश्चर्यचकित रह गए थे.
उन्होंने ही खली को WWE में हाथ आजमाने को कहा था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें