जंगलों की आग से राख हुआ यह देश 

ग्रेटर एथेंस सहित अधिकांश दक्षिणी ग्रीस के जंगलों में आग ने तबाही मचाई हुई है.

ग्रीस का अधिकांश भाग चार दिनों की लू के बाद सोमवार और मंगलवार को जंगल की आग के लिए अलर्ट पर था.

यह आग रिसॉर्ट शहर लौत्राकी के पास एक जंगली इलाके में लगी है. यह ग्रीस का दूसरा सबसे बड़ा जंगल है.

यह आग अधिक तापमान के वजह से लगी है. तेज हवा से यह और फैलता गया.

आग की फैलती हुई लपटों ने धीरे-धीरे सब कुछ राख कर दिया है.

अधिकारियों ने कम से कम छह समुद्र तटीय समुदायों के लिए निकासी आदेश जारी किए है.

आग को बुझाने के लिए अग्निशामक दल हेलीकॉप्टर का सहारा ले रहे हैं.

ग्रीस के जंगल की आग ने हजारों लोगों को समुद्र की ओर भागने के लिए मजबूर कर दिया है.

जंगलों की आग ने पहाड़ियों पर बने घरों को भी खाक कर दिया है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें