हरे भरे इलाके युवा वयस्कों को लिए भी होते हैं फायदेमंद
बड़े शहरों की हाउसिंग सोसाइटी में हरियाली के काफी जगह दी जाती है.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
यहां सामुदायिक बगीचे, बच्चों के लिए पार्क जैसी सुविधाएं होती हैं.
इन पार्कों में बच्चों के लिए खेलने के लिए झूले, सालइडर्स आदि होते हैं.
साथ ही बूढ़ों के लिए बैठने के लिए बेंच आदि की व्यवस्था होती है.
लेकिन पार्कों में 15 से 24 साल के युवाओं के लिए कुछ सोचा ही नहीं जाता है.
सामान्यतः यह युवा समूह प्रकृति आधारित समाधानों के लाभ नहीं ले पाता है.
ऐसे स्थान शहरों को ठंडा रखते हैं और लोगों का
तनाव
कम करने में मदद करते हैं.
इस तरह की जगहें युवाओं एकांत भी देती हैं जहां वे चिंतन कर सकते हैं, ध्यानकर सकते हैं.
ऐसे सहिष्णु हरित स्थान युवाओं की शारीरिक और मनौवैज्ञानिक जरूरतें पूरी कर सकते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें