कुछ सालों में पृथ्वी हो जाएगी स्वाहा! क्या होगा आगे? 

पृथ्वी को लेकर एक डराने वाली स्टडी सामने आई है.

इसमें बताया गया है कि कुछ सालों में पृथ्वी शुक्र की तरह हो जाएगी.

यानी, पृथ्वी भी बेजान, गर्म और जलता हुआ नर्क जैसा ग्रह होगा.

दरअसल, वैज्ञानिकों ने ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव को लेकर एक सिमुलेशन तैयार किया है.

इस दौरान ग्रीन हाउस गैसों को जलवायु परिवर्तन का जिम्मेदार पाया गया.

अगर ऐसे ग्रीन हाउस गैसों में वृद्धि होती रही तो पृथ्वी भी शुक्र की तरह दिखने लगेगी.     

वैज्ञानिकों को अनुमान है कि ये परिणाम आने वाले 100 सालों में दिखने लगेगा.

बता दें कि इसके नतीजे एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.

ये स्टडी फ्रांस की CNRS लेबोरेटरी और जिनेवा विश्वविद्यालय के खगोलविदों के नेतृत्व में की गई है.