सूरत की सड़क पर हीरे ही हीरे..लूटने के लिए भारी भीड़
सूरत के मिनी बाजार में फेंके हुए हीरे को ढूंढने का वीडियो वायरल हुआ है.
हीरा उद्योग में आई मंदी के कारण व्यापारियों ने गुस्से में हीरे को सड़क पर फेंक दिए.
उसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर हीरें ढूंढने लगे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये अमेरिकन डायमंड हो सकते हैं.
मिनी बाजार की सड़क पर अचानक लोग इकट्ठा हो गए और हीरे ढूंढने लगे.
लोगों से पूछा तो बताया कि यहां एक व्यापारी का हीरे का पैकेट सड़क पर गिर गया है.
ऐसा लगता है कि यह अमेरिकी हीरा किसी ने सड़क पर फेंक दिया है.
जांच के बाद कहा पता चला ये असली हीरे या अच्छी गुणवत्ता वाले हीरे नहीं है.
बल्कि नकली आभूषण या साड़ी के काम में इस्तेमाल होने वाले हीरे हैं.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी