कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने बदली निवेशकों की किस्मत!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 25, 2024
शेयर बाजार में लोग ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं जो कम समय में उन्हें तगड़ा रिटर्न दे जाएं. ऐसा करने वाले शेयर मल्टीबैगर कहलाते हैं. लेकिन मल्टीबैगर शेयर मिलना इतना आसान नहीं होता
मल्टीबैगर शेयर
आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने 10 साल में अपने निवेशकों को 11,000 से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है
दमदार दिया रिटर्न
हम बात कर रहे हैं बाजार में लिस्टेड कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Ltd.) के शेयरों की
गुजरात टूलरूम लिमिटेड
गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर 24 जुलाई को निवेशक टूट पड़े. इस वजह से शेयर में अपर सर्किट लग गया
शेयर में अपर सर्किट
कंपनी का मार्केट कैप 112.44 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक का हाई प्राइस 62.97 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 11.18 रुपये है
कंपनी का मार्केट कैप
ट्रेडिंग के अंत में यह शेयर 4.94 फीसदी की तेजी के साथ 14.86 रुपये पर बंद हुआ. हाल ही में कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है
कंपनी को मिला ऑर्डर
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो इस कंपनी के शेयरों ने बीते 10 सालों में 11,330 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है
धांसू रिटर्न दिया
कंपनी का कुल इनकम एक साल पहले की अवधि में 1.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 377.35 करोड़ रुपये हो गई. कुल खर्च भी एक साल पहले के 61 लाख रुपये के मुकाबले बढ़कर 326.72 करोड़ रुपये हो गया
कंपनी की कुल इनकम
गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ा है और यह 50.29 करोड़ रुपये हो गया
कंपनी का नेट प्रॉफिट
यह मेडिकल डिस्पोजेबलस फार्मा, फूड और बेवरेज पैकेजिंग, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट, ओरल हाईजीन के आर्टिकल्स के लिए हाई क्वॉलिटी मल्टी कैविटी मोल्ड्स का निर्माण करती है