अनोखा जीव जिसके स्टील की तरह मजबूत हैं दांत, वैज्ञानिक भी हो जाते हैं हैरान

गमबूट चिटोन घोंघे जैसे जीव होते हैं जो मॉलस्क प्रजाति के जीव हैं.

ये पानी के अंदर रहते हैं और इनके दांत दुनिया में सबसे सख्त माने जाते हैं.

गमबूट चिटोन के दांत दुनिया के सबसे सख्त जैविक पदार्थ होते हैं.

धरती में एक मिनरल पाया जाता है जिसे मैगनेटाइट कहते हैं.

ये आमतौर पर धरती के अंदर क्रस्ट में पाए जाते हैं.

जीव के दांत पत्थरों पर जमी काई को उखाड़कर खाने में मदद करते हैं.

सैंटाबारबाराइट एक ऐसा पदार्थ है जो कभी किसी दूसरे जीवित प्राणी में नहीं मिला.

मगर विचित्र बात ये है कि ये पदार्थ इस जीव के दांतों की जड़ों में पाया जाता है.