गुरु जम्भेश्वर का जन्म नागौर जिले के पीपासर गांव में हुआ था.
Sandeep Rathore
गुरु जम्भेश्वर ने सन् 1485 में बिश्नोई पंथ की स्थापना की थी.
गुरु जम्भेश्वर जी का मुकाम धाम (समाधी स्थल) बीकानेर जिले के नोखा में है.
गुरु जम्भेश्वर के पिता का नाम लोहट पंवार और मां का नाम हंसादेवी था.
गुरु जम्भेश्वर ने बिश्नोई समाज के लिए 29 नियम की आचार संहिता
बनाई थी.
गुरु जम्भेश्वर के बीस और नौ नियमों को मानने वाले को बिश्नोई
कहते हैं.
प्रतिवर्ष आसोज अमावस्या पर उनके समाधी स्थल पर बड़ा मेला भरता है.
गुरु जम्भेश्वर की समाधी स्थल पर प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु शीश नवाने
आते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें