अल्मोड़ा में यहां शाम होते ही लगता है लोगों का जमावड़ा... 

उत्तराखंड पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर है. 

आपको सनसेट का नजारा देखना हैं, तो यह खबर आपके लिए है.  

अल्मोड़ा में कर्बला से दूर ब्राइट एंड कॉर्नर या विवेकानंद कॉर्नर है.  

जहां आप प्रकृति का अद्भुत नजारा देख सकते हैं.  

इस नजारे को निहारने लोग दूर-दूर से आते हैं.  

शाम के वक्त यहां पर काफी भीड़ देखने को मिलती है.  

रील के शौकीन भी यहां आपको वीडियो बनाते दिख जाएंगे. 

पहले यह स्थान ब्राइट एंड कॉर्नर के नाम से जानी जाती थी. 

अब इसका नाम विवेकानंद कॉर्नर रख दिया है.