9 अगस्त 1991 में हंसिका मोटवानी का जन्म मुंबई में हुआ था.
हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी.
हंसिका मोटवानी का पहला टीवी शो 'शाका लाका बूम-बूम' था.
साल 2003 में तब्बू की फिल्म में 'साशा' का किरदार निभाया था.
फिल्म 'कोई मिल गया' से उन्होंने दर्शकों के बीच जगह बना ली थी.
15 साल की कम उम्र में फिल्म 'देशमुदुरु' से साउथ में कदम रखा.
हंसिका मोटवानी आज साउथ सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं.
हंसिका हिमेश रेशमिया के अपोजिट 'आप का सुरूर' में भी दिखी थीं.
हंसिका के अचानक बदले ग्लैम लुक को देख लोगों को हैरानी हुई थी.
साल 2022 में बिजनेसमैन सोहैल खतूरिया के साथ सात फेरे लिए.