51 साल के हुए 'क्रिकेट के भगवान', जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
By Roopali Sharma
Moneycontrol News April 24, 2024
दुनिया के क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में हुआ था
सचिन बचपन में टेनिस और क्रिकेट खेलते थे, लेकिन आगे चलकर क्रिकेट ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई
सचिन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 34,000 से अधिक रन बनाए, 100 शतक लगाए और 164 Half Century पारियां भी खेलीं
सचिन तेंदुलकर खुद बता चुके हैं कि अजीत और उन्होंने एकसाथ क्रिकेट के सपने को जिया है
अजीत ही थे जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के अंदर एक प्रतिभा को परखा था और अपने भाई को आगे बढ़ाने के लिए अजीत ने अपने क्रिकेट करियर को त्याग दिया था
भाई की वजह से जी सचिन तेंदुलकर मात्र 16 साल की उम्र में भारत के लिए International लेवल पर डेब्यू कर पाए थे
दोनों भाइयों ने एकसाथ भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था, लेकिन अजीत ने सचिन के करियर के लिए क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया था
सचिन ने क्रिकेट की दुनिया का यह शानदार सफर अपने भाई को समर्पित किया था
सचिन को देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है