हर्षद मेहता की सलाह वाले शेयर, साबित हुए धनकुबेर

हर्षद मेहता का नाम शेयर बाजार में हर कोई जानता है.

1990 में इस शख्स के इशारे पर लोग पैसा लगाते थे.

लेकिन, अप्रैल 1992 में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ.

इसके बाद हर्षद मेहता का नाम बदनाम हो गया.

हालांकि, हर्षद मेहता की सलाह वाले शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया.

एसीसी सीमेंट शेयर, जिसकी कीमत 59 रुपये थी अब कीमत 2,647.50 रुपये है.

6 रुपये वाले टाटा स्टील के शेयर की कीमत 152 रुपये है.

अपोलो टायर्स के शेयर का भाव 4.60 से बढ़कर 500 रुपये हो गया है.

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर का भाव 6.75 से बढ़कर 4649 रुपये हो गया है.