हरश्रृंगार का ये पौधा है कई बीमारियों में असरदार

उत्तराखंड के ऋषिकेश में औषधीय पौधों का भंडार है. 

ऋषिकेश में शिवालिक जैव विविधता पार्क है.  

जहां संजीवनी हर्बल गार्डन के साथ एक औषधीय पौधशाला भी है.  

यहां कई सारे औषधीय पौधे आपको देखने को मिल जाएंगे.  

उन सभी पौधों के बीच एक पारिजात और कल्पवृक्ष है. 

जब देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन हुआ था.  

तो उसमें कालकूट वृक्ष के साथ ही 14 रत्न निकले थे.  

इन्ही में से एक पौधा हरसिंगार का है, जो काफी मशहूर है.  

हाथ-पांव में सूजन, जोड़ों में दर्द, खांसी-जुकाम इससे ठीक होता है.