वाह क्या किस्मत! कपड़े की दुकान चलाने वाले की बेटी का तीन बार upsc crack, अब यहां की SDM हैं ये

आज हम आपको एक ऐसी स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिनकी सफलता की मिसाल दी जा सकती है.

 हम बात कर रहे हैं, SDM मनी अरोड़ा की. बता दें, SDM मनी अरोड़ा एक UPSC टॉपर से इंस्पायर हुई थीं.

तभी उन्होंने निर्णय ले लिया था कि वह भी यूपीएससी निकालकर अफसर बनेंगी और अपने घर का नाम रोशन करेंगी.

मनी अरोड़ा पढ़ाई में हमेशा से तेज रही हैं. उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी में एमएससी में दूसरा स्थान हासिल किया था.

मनी अरोड़ा ने 3 बार UPSC EXAM का अटेम्प्ट दिया था. पहले 2 बार में वह अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थीं.

तीसरी बार साल 2017 में उन्होंने All India Rank 360 हासिल की. तब उनका सेलेक्शन बतौर IRAS अधिकारी हुआ.

इसके बाद भी उन्होंने upscs का exam दिया था. Iras ट्रेनिंग के दौरान यूपी पीसीएस का रिजल्ट भी जारी हुआ था.

तब उन्होंने IRAS की नौकरी छोड़ डिप्टी कलेक्टर बनने का निर्णय लिया. मनी अरोड़ा हरियाणा के यमुनानगर से आती हैं.

तब उन्होंने IRAS की नौकरी छोड़ डिप्टी कलेक्टर बनने का निर्णय लिया. मनी अरोड़ा हरियाणा के यमुनानगर से आती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें