मिलेगी पेंशन
120 पेड़ों को
News
हरियाणा में
प्राण वायु देवका स्कीम चलाई जा रही है
इस स्कीम में
करनाल में 120 पेड़ों को संरक्षण दिया जाएगा
इसके लिए प्रदेश सरकार जिले में मौजूद 120 पेड़ों को पेंशन देगी
ये पेड़ जिले के
अलग-अलग पंचायतों और शहरी क्षेत्र में मौजूद होंगे
इन पेड़ों की उम्र
75 से 150 साल है
वन विभाग ने पहले साल की 2750 रुपये पेंशन जारी
इसके लिए विभाग
को 3.30 लाख रुपये आवंटित
जिले में नौ प्रकार
के पेड़ों को पेंशन का लाभ मिलेगा
इनमें सबसे
ज्यादा 49 पीपल
36 बरगद हैं
इनमें 11 पिलखन, चार जांडी, नीम व जाल के 2-2 पेड़ और कैंब और केंदू का एक-एक पेड़ शामिल है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI