मिलेगी पेंशन

120 पेड़ों को

News

हरियाणा में प्राण वायु देवका स्कीम चलाई जा रही है

इस स्कीम में करनाल में 120 पेड़ों को संरक्षण दिया जाएगा

इसके लिए प्रदेश सरकार जिले में मौजूद 120 पेड़ों को पेंशन देगी

ये पेड़ जिले के अलग-अलग पंचायतों और शहरी क्षेत्र में मौजूद होंगे

इन पेड़ों की उम्र 75 से 150 साल है

वन विभाग ने पहले साल की 2750 रुपये पेंशन जारी

इसके लिए विभाग को 3.30 लाख रुपये आवंटित

जिले में नौ प्रकार के पेड़ों को पेंशन का लाभ मिलेगा 

इनमें सबसे ज्यादा 49 पीपल 36 बरगद हैं

इनमें 11 पिलखन, चार जांडी, नीम व जाल के 2-2 पेड़ और कैंब और केंदू का एक-एक पेड़ शामिल है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें