इस दुकानदार की ईमानदारी देखकर... आप भी कहेंगे वाह!

हर दिन अखबार, टीवी और सोशल मीडिया लूटपाट की खबरें आसानी से देखने को मिल जाती हैं. 

आज के जमाने में किसी से ईमानदारी की अपेक्षा मानों भूसे में सुई ढूंढने जैसी हो. 

हरियाणा के हांसी में एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुनने और देखने के बाद लोगों की आंखें खुली रह गईं.

नारनौंद के खांडा मोड पर स्थित एक दुकानदार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपयों से भरे एक पर्स को उसके मालिक को वापस लौटा दिया. 

वह पर्स खांडा मोड़ पर स्थित दुकान पर काम करने वाले कुलदीप को मिला. कुलदीप ने पर्स दुकान मालिक को दे दिया. 

दुकान मालिक ने पर्स में मौजूद डॉक्यूमेंट के नंबरों से पर्स मालिक से संपर्क कर उसे पर्स लौटा दिया.

दुकान मालिक सतीश कुमार ने बताया कि कुलदीप नाम का लड़का मेरी दुकान पर काम करता है.

सड़क पर मिला पर्स में करीब 20 हजार की नकदी और डॉक्यूमेंट्स थे. 

मैंने इसके अंदर कागजात देखे और फोन पर संपर्क करके उसे पर्स लौटा दिया.