हरियाणा का ये गांव बना "मिनी ब्राजील"
हरियाणा में जब भी खेलों की बात होती है तो भिवानी का नाम सबसे पहले लिया जाता है.
मिनी क्यूबा के नाम से प्रसिद्ध भिवानी ने भारत को मुक्केबाजी से लेकर कुस्ती तक बहुत खिलाड़ी दिए हैं.
वहीं अब भिवानी का ही एक गांव मिनी ब्राज़ील के नाम से प्रसिद्ध होने लगा है.
भिवानी के अलखपुर गांव में फुटबॉल का ऐसा जूनून चढ़ा है कि गांव की करीब 200 बेटियां इस खेल में अपना हाथ आजमा रही हैं.
पिछले 9 साल से सोनिका बिजारणिया यहां बेटियों को फुटबॉल की कोचिंग दे रही हैं.
हरियाणा की महिला फुटबॉल टीम ने सीनियर नेशनल खेलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था जिसमें 22 में से 13 खिलाड़ी अलखपुरा गांव की थी.
नेशनल और इंटरनेशनल खेल चुकी करीब 30 लड़कियों की नौकरी रेलवे, असम राइफल व सीआरपीएफ में लग चुकी हैं.
गांव की बेटियों ने अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी आर्थिक तौर से मज़बूत किया है.
आस-पड़ोस के गांव की बेटियां भी अलखपुरा गांव में फुटबॉल खेलने आती है.
यहां मिलेगी गमलों की कई वैरायटी