बाप रे बाप! 7 करोड़ का बेड...
सोने के लिए बेड की जरूरत हर किसी को होती है.
सवाल है कि 1 बेड पर कोई कितना खर्च कर सकता है?
लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इसका जवाब करोंड़ों में हो सकता है.
हनस एक स्वीडीश कंपनी है जिसका एक बेड 7 करोड़ का आता है.
7 करोड़ के इस बेड को बनाने में 600 घंटे लगते हैं और इसका वजन 1 टन है.
बेड लेने के बाद हर महीने कंपनी को लोग इसे रोटेट करने आते हैं.
बेड को किसी भी तरीके से कस्टमाइज किया जा सकता है.
7 करोड़ वाले बेड का नाम है ग्रैंड विवडस.
इसमें घोड़े के पूंछ के बाल, स्प्रिंग की एक लेयर और कई और मेटेरियल का उपयोग किया गया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें